Madhya Pradesh

युवा जिस ओर मुड़ता है,इतिहास बना देता है: रामेंद्र सिंह

युवा जिस ओर मुड़ता है,इतिहास बना देता है: रामेंद्र सिंह

उज्जैन, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैनमें भारतीय रेडक्रास समिति,हरियाणा राज्य के यूथ विंग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को झालरिया मठ में हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश महासचिव रामेंद्र सिंह ने कहा कि युवा जिस ओर मुड़ जाते हैं, इतिहास बना देते हैं। युवा शक्ति का प्रयोग देशहित और समाज हित में होना परम आवश्यक है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा रेडक्रास के राज्य महासचिव महेश जोशी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे देश के भविष्य की नींव हैं। हरियाणा राज्य शाखा के वाईस चेयरमेन अंकुश मिगलानी ने कहा कि देश का विकास युवा शक्ति की बेजोड़ ऊर्जा और दृढ़ विश्वास से प्रेरित है। शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय शिविर में हरियाणा प्रदेश के 20 जिलों के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से 140 काउंसलर व युवाओं ने भाग लिया।

अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को पुरस्कृत किया। आभार राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक रमेश चौधरी ने माना। शिविर निदेशक सरबजीत सिंह, रिसोर्स पर्सन डॉ. पंकज गौड, सुनील पहाडिया, जसविंदर सिंह, रंजीत कुमार, संदीप कुमार उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल