
रामबन, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामबन जिले के जिला प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे का आज चंद्रकोट में लंगर स्थल पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर डोडा-किश्तवाड़-रामबन (डीकेआर) रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्रीधर पाटिल, रामबन विधानसभा के सदस्य (एमएलए) अर्जुन सिंह राजू, रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान, सेवा चयन बोर्ड (एसएसपी) कुलबीर सिंह, एसएसपी ट्रैफिक राष्ट्रीय राजमार्ग राजा आदिल हामिद और अन्य अधिकारी अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए मौजूद थे।
रामबन विधायक अर्जुन सिंह राजू ने कहा कि प्रशासन ने शानदार काम किया है। उन्होंने पहलगाम हमले और इससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पैदा हुई चिंता को याद किया। उन्होंने कहा कि रामबन प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के लिए बहुत बढ़िया इंतजाम किए हैं
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
