रामबन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले के उखराल सीनाबाथी में शुक्रवार को सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। रामबन ज़िला प्रशासन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 25-25 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
रामबन ज़िले के उखराल सीनाबाथी में शुक्रवार को सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान तौकीर अहमद, अब्दुल लतीफ़, मोहम्मद रफ़ीक और एजाज अहमद के रूप में हुई है। दो घायलों यावर अहमद और शकील अहमद को जीएमसी अस्पताल अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।
रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान ने एक्स पोस्ट में कहा कि जिला प्रशासन रामबन, सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करता है। प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख और प्रत्येक घायल व्यक्ति को 25,000 की सहायता प्रदान की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी उखराल-सीनाबाथी जा रहे एक सूमो वाहन से जुड़ी घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त से बात की। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। —-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
