RAJASTHAN

रामाश्रम सत्संग मथुरा का अजमेर में आन्तरिक सत्संग समारोह आरंभ

रामाश्रम सत्संग मथुरा का अजमेर में आन्तरिक सत्संग समारोह आरंभ

अजमेर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रामाश्रम सत्संग मथुरा की ओर से अजमेर उपकेंद्र पर तीन दिवसीय आन्तरिक सत्संग समारोह शुक्रवार 19 से रविवार 21 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर गुरु महाराज डॉ. चतुर्भुज सहाय के पोते जयपुर से अमित कुमार, डॉ. मोहित कुमार, तथा वी.के. पाठक, घनश्याम वर्मा, आनन्द स्वरूप, अलीगढ़ से डॉ. देवेंद्र गौड़, जोधपुर से शिव प्रसाद अरोड़ा, भरतपुर से विजेंद्र सिंह, रतनगढ़ से सत्य गोपाल, देवगढ़ से ब्रज कांत सहित कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से बड़ी संख्या में सत्संगी सहभागी हो रहे हैं।

अजमेर उपकेंद्र के आचार्य एडवोकेट विरेंद्र सिंह राठौड़ एवं व्यवस्थापक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम माहेश्वरी सेवा समिति भवन, रेम्बुल रोड, शिव मंदिर के पास आयोजित हो रहा है।

19 सितम्बर : शाम 7 से 9 बजे तक

20 सितम्बर : सुबह 9 से 11 बजे एवं शाम 7 से 9 बजे तक

21 सितम्बर : सुबह 9 से 11 बजे तक

भजन, प्रवचन एवं ध्यान सत्र होंगे।

आचार्य राठौड़ ने बताया कि गुरु महाराज डॉ. चतुर्भुज सहाय के अनुसार आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए घर-परिवार त्यागने की आवश्यकता नहीं है। गृहस्थ जीवन जीते हुए भी आंतरिक ज्ञान की प्राप्ति संभव है। गुरु महाराज के विचारानुसार ईश्वर किसी नाम या रूप में बंधा नहीं है, वह मात्र एक शक्ति और प्रकाश है। जब साधक उस शक्ति को आत्मसात करता है तो उसकी इंद्रियां ईश्वरीय तेज से निर्मल हो जाती हैं। इसी उद्देश्य से आन्तरिक सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top