
रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने आगामी नौ जुलाई को आहूत देशव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है। सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि एचईसी मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के आधार बिंदु में देशहित, उद्योग हित, मजदूर हित जैसी मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तमाम परिदृश्य को देखते हुए हमें इस हड़ताल से बचना चाहिए।
साथ ही उद्योग को कैसे समस्या से उभारा जाए इसपर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एचईसी अभी बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उत्पादन करना बहुत जरूरी है।
उत्पादन होगा तभी एचईसी का उद्धार होगा। इसके लिए एचईसी में काम हो।
उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल में एचईसी मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ शामिल नहीं है। एचईसी में वित्तीय स्थिति को देखते हुए हर हाल में काम होना चाहिए। एचईसी को लेकर एक अच्छी पहल चल रही है और यह तभी संभव है जब हम सभी कर्मचारी काम करते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
