Jammu & Kashmir

रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर ने लगाया निशुल्क बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर

रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर ने लगाया निशुल्क बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर

जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उदयवाला स्थित रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर में शनिवार को एक दिवसीय नि:शुल्क बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुशील राजदान और डॉ. के.के. पंडिता, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एस.के. बाली सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का परामर्श किया। शिविर में न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, ईएनटी, नेत्र रोग, फिजियोथेरेपी, क्लिनिकल साइकोलॉजी और एलोपैथी से जुड़ी परामर्श सेवाएं दी गईं। मरीजों के लिए शुगर, एचबीए1सी और ब्लड प्रेशर जांच भी मुफ्त रखी गई। इसके अलावा 66 पैमानों पर आधारित पूर्ण स्वास्थ्य जांच पैकेज भी उपलब्ध कराया गया जिसमें खून, जिगर, गुर्दा, लिपिड, थायरॉयड आदि की जांचें शामिल थीं। शिविर में कुल 345 मरीजों ने 14 डॉक्टरों से स्वास्थ्य लाभ लिया।

कार्यक्रम में एसएसपी ट्रैफिक फारूक कैसर, जम्मू संस्कृति स्कूल्स के मालिक हरप्रीत आनंद, रमन गुप्ता (एमडी, पैंस एंड पॉट्स) और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गुप्ता भी उपस्थित रहे। फारूक कैसर ने मिशन की इस पहल की सराहना करते हुए जनता से ऐसे मानवीय प्रयासों का समर्थन करने की अपील की। रामकृष्ण मिशन, जम्मू के सचिव स्वामी यज्ञधारणानंद जी ने कहा कि संस्था श्रीरामकृष्ण देव, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के अनुरूप सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में हर महीने इस तरह के नि:शुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top