Uttar Pradesh

रमई पट्टी–कनौराघाट–बेलवन–सिंधोरा मार्ग को मिली 32.12 करोड़ की सौगात

केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल

– चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी

मीरजापुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद की एक महत्वपूर्ण सड़क को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रमई पट्टी–कनौराघाट–बेलवन–सिंधोरा मार्ग के चौड़ीकरण, उच्चीकरण और सुंदरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल द्वारा 1 अक्टूबर को भेजे गए अनुरोध पत्र के आधार पर प्रदान की गई।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, कुल 17.400 किमी लंबे इस मार्ग के विकास कार्य के लिए व्यय वित्त समिति द्वारा स्वीकृत 32.12 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी दे दी गई है। इसके अंतर्गत 5 वर्ष का संरक्षण कार्य भी शामिल है। वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए 642.40 लाख रुपए जारी किए जाने की अनुमति भी प्रदान की गई है।

सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति जनपद के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे हजारों लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रमई पट्टी–कनौराघाट–बेलवन–सिंधोरा मार्ग के विकसित हो जाने से शहर तक पहुँचने में लोगों को अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आवागमन सुगम तथा सुरक्षित बनेगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा