

पश्चिम चम्पारण (बगहा),1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बगहा के पंडित कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल के नये भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जायेगा। सोमवार को स्थानीय विधायक राम सिंह ने बी एम एस आई सी एल के पोजेकट मैंनेजर के साथ मिलकर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक अशोक तिवारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनुमंडलीय अस्पताल के नये भवन के निर्माण को लेकर , उसके रूप रेखा पर विशेष चर्चा हुई।बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि यह अस्पताल 100 बेड का होगा एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
साथ हीं निर्माण कार्य होने से अस्पताल में जल जमाव की समस्या से भी निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन के निर्माण होने से क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा होगी एवं सुगमता पूर्वक उपचार भी हो पायेगा।बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर इमाम हुसैन, अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक अशोक तिवारी, बगहा भाजपा के जिलाध्यक्ष अचिन्त्य कुमार लल्ला, केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दुबे के अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिनिधि मनोज सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, जिला प्रवक्ता विजय साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
