
सुलतानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में राम रज यात्रा श्रृंगेश्वर से सीताकुंड धाम पहुंची, जहां गोमती मित्रों और गायत्री परिवार ने इसका स्वागत किया। मंगलवार सुबह यात्रा अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गई। सीताकुंड से निकलने के बाद अयोध्या मार्ग पर जगह-जगह इसका भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा में प्रभु श्रीराम की चरण पादुका रखी गई है। आयोजकों ने बताया कि यात्रा का समापन अयोध्या में होगा।
डॉ. सुधाकर सिंह ने मंगलवार को बताया कि रामरज यात्रा का उद्देश्य पूरे देश में राम रज की चर्चा फैलाना है। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की संकल्पना और भरत जी द्वारा खड़ाऊ लेकर आने से अयोध्या में राम राज्य की स्थापना का उल्लेख किया। डॉ. सिंह के अनुसार, यह यात्रा पर्यावरण, जीव और जल संरक्षण के साथ-साथ व्यवस्था के संरक्षण तथा समाज में संस्कारों को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ जारी है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से देश भर के लोगों से गोमती घाट पर गोमती मित्र मंडल द्वारा डॉ. सुधाकर सिंह के नेतृत्व में बनाए गए दिव्य स्थान को देखने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता मदन सिंह, प्रभाकर सक्सेना और गोमती मित्र मंडल की टीम के साथ यात्रियों की उपस्थिति में हरिशंकरी का रोपण किया गया। इसमें पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधे लगाए गए।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
