
जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट व नालसा के निर्देश पर हाईकोर्ट सहित प्रदेश की लोअर कोर्ट में मंगलवार से रालसा का 90 दिन का मीडिएशन फॉर द नेशन अभियान शुरू हो गया। इस अभियान के तहत हाईकोर्ट व लोअर कोर्ट में पेंडिंग उन केसों को चिन्हित किया जाएगा जिनमें पक्षकारों के बीच मीडिएशन के जरिए केस का निस्तारण हो सकता है।
रालसा के सदस्य सचिव हरिओम अत्रि ने बताया कि इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका स्तर पर भी निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अनुसार जुलाई महीने में कोर्ट केसों को चिन्हित कर देखेगा कि क्या उनमें मीडिएशन के जरिए निस्तारण हो सकता है। इस प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेंडिंग सभी केसों को फिल्टर किया जाएगा। यदि इस प्रक्रिया से कोर्ट में पेंडिंग केसों का निस्तारण होता है तो इससे उन केसों में कोर्ट की आगामी प्रक्रिया रुकेगी वहीं कोर्ट पर केसों का भार भी कम होगा। रालसा ने 1500 मीडिएटर्स को भी ट्रेनिंग दे दी है। इस तीन महीने की प्रक्रिया में संबंधित कोर्ट की रिपोर्ट नालसा व सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाएगी। इस मीडिएशन की प्रक्रिया में रिटायर जज व वकीलों के अलावा ब्यूरोक्रेट्स, डॉक्टर्स व अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश की बार एसोसिएशनों से भी सहयोग के लिए आग्रह किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
