
काेटा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कोटा मंडल द्वारा 05 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र, कोटा में तीन दिवसीय 16वीं जिला रैली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रैली का उद्देश्य युवा प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, अनुशासन एवं सामाजिक सेवा की भावना का विकास करना है।
रैली के अंतर्गत गेट मेकिंग, कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, रंगोली, मेहंदी, लोकनृत्य, मार्च पास्ट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक गौरव को प्रोत्साहित करना है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार रैली के दूसरे दिन ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अंशु कालरा उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं जिला मुख्य आयुक्त श्री ललित कुमार धुरंधर ,अपर मंडल रेल प्रबंधक-II श्री योगेश कुमार मित्तल, जिला आयुक्त (स्काउट) श्री धर्मेन्द्र कश्टवार, जिला आयुक्त (गाइड) डॉ. सुषमा भटनागर, सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) श्री अविरल शर्मा, सहायक जिला आयुक्त (गाइड) डॉ. मनीषा शर्मा सहित मंडल के जिला पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स और गाइड्स द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष की रैली में कुल 143 सदस्य भाग ले रहे हैं, जिनमें 45 स्काउट्स, 29 गाइड्स, 14 रोवर्स, 20 रेंजर्स, 14 यूनिट लीडर्स, 07 किचन टीम सदस्य, 05 सर्विस टीम सदस्य और 09 स्टाफ सदस्य शामिल हैं। सभी प्रतिभागी उत्साह और जोश के साथ गतिविधियों में भाग लेकर स्काउटिंग और गाइडिंग की मूल भावना – सेवा, अनुशासन और समर्पण – को साकार कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
