RAJASTHAN

रक्षाबंधन : महिलाओं ने रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का उठाया लाभ

jodhpur

जोधपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले साल की तरह इस साल भी रोडवेज बसों में रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्‍य में महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात दी गई। इस बार रोडवेज बसों में महिलाएं-बालिकाओं को दो दिन नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी गई है। महिलाएं रविवार को भी इन बसों में फ्री यात्रा कर सकती है।

रक्षा बंधन पर्व पर दी गई फ्री यात्रा की सौगात के कारण आज रोडवेज बसों में महिलाओं की भारी भीड़ रही। रोडवेज ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं एवं बालिकाओं के लिए रोडवेज की साधारण व दु्रतगामी बसों में राजस्थान में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया।

इसमें वॉल्वो व अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों को फ्री यात्रा से बाहर रखा गया। अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह से ही महिलाओं का हुजूम बस स्टैंड पर उमडऩे लग गया था। जोधपुर से अजमेर, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर, ओसियां, मेड़ता, बाड़मेर, जैसलमेर रूट पर चलने वाली बसें महिलाओं से भरी हुई थी। ऐसे में कई महिलाओं को खड़े रहकर यात्रा करनी पड़ी। इनके अलावा नियमित यात्रा करने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हुई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top