Chhattisgarh

रक्षाबंधन: बहनों ने भाईयों की आरती उतारकर बांधी राखी

भाई को राखी बांधती हुई बहन।

धमतरी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर सुरक्षा का आशीर्वाद लिया। पर्व को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। सुबह से लेकर शाम तक राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा। फल और मिठाई दुकान में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।

रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया गया। पूर्णिमा तिथि नौ अगस्त को दोपहर दो बजकर 14 मिनट में प्रारंभ हुआ। इसके बाद राखी बांधने का क्रम शुरू हुआ। राखी ब्रांधने के लिए सूर्योदय से लेकर दोपहर एक बजकर 26 मिनट तक सबसे शुभ मूहूर्त में अधिकांश बहनों ने राखी बांधी।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिली। शनिवार को मकई चौक शनि मंदिर के सामने, बालक चौक, गोल बाजार, सदर मार्ग रामबाग क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर लगी राखी की अस्थाई दुकानों में अच्छी खरीदी बिक्री होती रही। शहर के अलावा आसपास के गांव से ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचे। राखी के अलावा मिठाई दुकानों में भी भीड़ देखने को मिला। पर्व के लिए तरह-तरह की मिठाइयां बिकी। गुलाब, जामुन, पेड़ा, कलाकंद, नारियल बर्फी जैसी मिठाइयां हाथों हाथ बिकती रही।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top