
— गोमती जोन पुलिस परिवार में दिखा उत्साह,स्नेहिल भाव के लिए बहनों का पुलिस कर्मियों ने आभार भी जताया
वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को वाराणसी में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और भावनात्मक जुड़ाव का विशेष दृश्य देखने को मिला। समाजसेवी महिलाओं ने अपने घर-परिवार से दूर रहकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर न सिर्फ रक्षा-सूत्र का बंधन निभाया, बल्कि उनके कर्तव्य पथ को सराहते हुए मंगलकामनाएं भी दीं।
यह भावुक नजारा वाराणसी कमिश्नरेट के गोमती जोन के थाना राजातालाब, थाना बड़ागांव और थाना फूलपुर में दिखा, जहां एकल अभियान ग्राम संगठन (महिला विभाग) एवं होप वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़ीं समाजसेवी महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनके सुरक्षित, यशस्वी एवं सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने न केवल राखी बांधी, बल्कि ‘सेवा, सुरक्षा और संवेदना’ के मूल मंत्र पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद भी दिया कि वे सदैव निष्ठा और समर्पण से जनसेवा करते रहें। राखी पाकर भावुक हुए पुलिसकर्मियों ने इन बहनों के प्रति स्नेह और सम्मान व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं जनता की सुरक्षा में पूर्ण निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
