Uttar Pradesh

रक्षाबंधन : शनिवार सुबह 5ः21 से दोपहर 1ः24 तक बांध सकते हैं राखी

श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा

मुरादाबाद, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 9 अगस्त (शनिवार) को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। श्रावण पूर्णिमा अर्थात 9 अगस्त को राखी बांधने का सही समय सुबह 5 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक है। पूर्णिमा तिथि 09 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इसके लिए 9 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ समय रहेगा। शास्त्रों अनुसार किसी कारण दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक राखी नहीं बांध पाती है तो उदया तिथि होने के कारण पूरे दिन राखी बहन भाई की कलाई पर बांध सकती हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने आगे बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राखी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। वहीं, दूसरी ओर भाई बहन की सुरक्षा का वचन देने के साथ उपहार देते हैं। इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन है। सावन पूर्णिमा 8 अगस्त को शुरू होगी। इस दिन पूर्णिमा शुरू होने के साथ भद्रा का योग है, जो देर रात 01 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगा। इसलिए 8 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाएगा। वहीं, 9 अगस्त को भद्रा का साया नहीं है। इसलिए 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना श्रेष्ठकर होगा।

–रक्षाबंधन पर सौभाग्य के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग :

पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस दिन सौभाग्य के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा ग्रहों की स्थिति के हिसाब से नव पंचम, प्रतियुति, मालव्य, बुधादित्य जैसे राजयोगों का निर्माण होगा। जिसमें रक्षाबंधन का त्योहार मनाना शुभ होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top