
नैनीताल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाई-बहन के प्रेम के रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य में भाजपा महिला मोर्चा नैनीताल ने देश की सीमाओं और समाज की सुरक्षा में समर्पित जवानों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हुए तल्लीताल छावनी में सैनिकों एवं मल्लीताल पुलिस कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने भी सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके साहस, समर्पण और अनुशासन को नमन किया।
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं से लेकर आंतरिक सुरक्षा तक में संलग्न सैनिक और पुलिसकर्मी नागरिकों को निडर जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करते हैं। ऐसे वीरों का सम्मान हर पर्व व अवसर पर समाज का दायित्व है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की विमला अधिकारी, रीना मेहरा, कविता गंगोला, ज्योति ढोंढियाल, दीपिका बिनवाल, मीरा बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी व राधा पांडे सदस्यों सहित मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, निखिल बिष्ट, आशीष बजाज, भारत सिंह, कमल जोशी, विक्रम राठौर, अरविंद पडियार, संतोष साह, संतोष कुमार, पंकज बरगली, बहादुर रौतेला, हरीश राणा, मनोज कुमार, विकास जोशी, भगवत रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
