Madhya Pradesh

अनूपपुर: रक्षाबंधन पर्व पर जेल के बंद भाईयों को बहनें बांध सकेगी राखी

जिला जेल की फाईल फाेटाे

अनूपपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जिला जेल में 09 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भाई-बहनों के खुली मुलाकात हेतु दिशानिर्देश जारी किया गया है। प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिखे जाएंगे, इसके पश्चात् मुलाकात हेतु अनुरोध स्वीकार नही किया जाएगा।

जिला जेल के उप जेल अधीक्षक इन्द्रदेव तिवारी ने बताया है कि जिला जेल में मुलाकात हेतु परिजनों के नाम प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिखे जाएंगे, इसके पश्चात् मुलाकात हेतु अनुरोध स्वीकार नही किया जाएगा। उन्होंने मुलाकात हेतु आई बहनों से अनुरोध किया है कि जेल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे रुपये पैसे, मोबाईल, कोई भी मादक पदार्थ आदि लेकर न आएं। किसी भी प्रकार की बाहरी सामग्री के साथ प्रवेश नही दिया जाएगा। केवल जेल केंटीन से राखी, मिठाई 250 ग्राम, कुमकुम, फल एवं रुमाल ही स्वीकार की जाएगी, जो जेल केंटीन से निर्धारित राशि भुगतान कर प्राप्त की जा सकती है। मुलाकात हेतु आई बहनों से अनुरोध की है कि मुलाकात में सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी प्रकार से अव्यवस्था उत्पन्न न करें, अन्यथा संबंधित को मुलाकात से वंचित होना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top