रांची, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चाईबासा में एक बच्ची को संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने इस घटना को अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा बताया है।
उन्होंने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरकार ने सरकार ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुऐ एक उच्चस्तरीय जांच दल गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी। घटना को लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ सिविल सर्जन सहित ब्लड बैंक के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मामला काभी संवेदनशील है। बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सिन्हा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर मामले में राजनीत अच्छी नहीं होती है। उन्होंने बाबूलाल को याद दिलाया कि जब उनकी सरकार थी ती ऑक्सीजन के अभाव में कई बच्चों ने दम तोड़ दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
