
मंत्री के आवास पर प्रदर्शन बारे पब्लिक हेल्थ ब्रांच ने की गेट मीटिंग
हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट
पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच की ओर से कैमरी रोड स्थित
द्वितीय जलघर पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच वरिष्ठ
उपप्रधान अशोक शर्मा ने की व संचालन ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने किया।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने शुक्रवार काे बताया कि प्रदेश
की भाजपा सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है। इसी के तहत हरियाणा कौशल रोजगार
निगम कर्मचारियों को नौकरी से हटा रही है। जो सरकार की मंशा को दर्शाता है। उन्होंने
कहा कि सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 13 सितंबर को जन स्वास्थ्य मंत्री
के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन में जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर के प्रदर्शन के माध्यम से सभी प्रकार
के कर्मचारियों को पक्का करने, हरियाणा सरकार द्वारा अलग से वेतन आयोग गठित करने, ग्रुप
डी कॉमन कैडर भंग करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, 2020-23 की एलटीसी जारी करने, न्यूनतम
वेतन लागू करने, स्थाई भर्तियां होने तक कच्चे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान
करने सहित अनेक मांगों को उठाया जाएगा। गेट मीटिंग को ब्रांच कोषाध्यक्ष पवन शर्मा
व विकास गोस्वामी आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
