
फिरोजाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सोमवार को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान कर्जदार हो रहा है और खुदकुशी करने पर मजबूर है।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत सोमवार फिरोजाबाद के गांव ढोलपुरा पहुंचे थे। जहां वह आईटीबीपी के शहीद जवान राम नरेश यादव के परिवार से मिले। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। शहीद रामनरेश यादव 14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान लापता हो गए थे तथा 18 सितंबर को कुल्लू में ब्यास नदी के किनारे उनका शव मिला था।
किसान नेता टिकैत शहीद के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने आईटीबीपी जवान के सम्मान में ढोलपुरा गांव में लाइब्रेरी बनाने का सुझाव दिया। साथ ही, केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान कर्जदार हो रहा है और खुदकुशी करने पर मजबूर हो रहा है। बरसात के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है और किसान कर्ज से घिर जाता है। सरकार मुआवजा नहीं देती है। इसके चलते किसान खुदकुशी कर लेता है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान खेती करना छोड़ दे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसानों को खाद नहीं मिल रही, सरकार सिर्फ दावे कर रही है। मेरठ की गुर्जर महापंचायत पर हुए लाठीचार्ज को लेकर टिकैत ने कहा कि सामाजिक मीटिंग होती रहनी चाहिए। उन्नाव जुलूस विवाद पर उन्होंने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों को लेकर कहा कि देश में कानून है जो गलत नारेबाजी करेगा उस पर कार्यवाही होगी। योगी सरकार की सेटेलाइट व्यवस्था पर हमला बोलते हुए किसान नेता ने कहा कि जमीन कब्जाने में सबसे ज्यादा लोग सरकार से ही जुड़े हैं। हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने वाले ही अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं।
किसान नेता ने किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने और उन्हें फसल के नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
