
जौनपुर,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यूपी के लघु सूक्ष्म एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान शुक्रवार को जनपद में आयोजित पूर्वांचल महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे।इससे पूर्व लाइन बाजार स्थित लोक निर्माण बिभाग के निरीक्षण भवन में मीडिया से बातचीत में बताया कि जिले में आयोजित पूर्वांचल के बड़ा कार्यक्रम है।युवाओं व कलाकारों को मंच देने का अवसर देता है।उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के साथ ही हमारे जितने भी बिभाग है।इसमें कृषि के बाद रोजगार की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं।आज यूपी में 3 करोड़ लोग कृषि से रोजगार पाते हैं तो 2 करोड़ लोग MSME, खादी ग्रामोद्योग से भी रोजगार पाते हैं।बहुत सारी स्कीमें हमारे विभाग में बनाई गई हैं।मंत्री राकेश सचान ने विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को गिनाया।बिहार विधानसभा के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने पर कटाक्ष करते हूए कहा कि यह लोग कोई भी सूची जारी कर ले ।बिहार में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।वहां एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।बिहार की जनता जानती है कि बिहार किसके हांथ में सुरक्षित है।डबल इंजन की सरकार में बिहार में गुंडाराज का सफाया हुआ है।बिहार की जनता अपना फैसला देगी 16 नवंबर को सबको पता चलेगा,सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में बन रही है।
तेजस्वी के वादे प्रत्येक घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी पर मंत्री ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं,इतनी सरकारी नौकरियां कहाँ से पैदा कर देंगे,आम आदमी सब जानता है। यह सब छलावा है लोगों के लिए।हर घर में सरकारी नौकरी दे पाना असंभव बात है,ऐसी बात भी नहीं करनी चाहिए।यह सब फर्जी और चुनावी वादे हैं और कुछ नहीं है। कोटा विथ इन कोटा पर एनडीए गठबंधन में एक मत नहीं है । उन्हाेंने कहा कि सुभासपा और निषाद पार्टी यह सब सहयोगी यूपी सरकार में मंत्री है हम लोग मिलकर डबल इंजन की जो नीतियां है उस पर काम कर रहे हैं।बिहार में गठबंधन हो चुका है चुनाव प्रचार चल रहा है।पार्टी के अंदर कहीं कोई मतभेद नहीं है। बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि अभी तक बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में चुनाव हो रहा है।चुनाव के बाद फिर विधायक दल की बैठक होगी, वह लोग अपना नेता चुनेंगे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
