
बलिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज शेखर एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
नीरज शेखर ने कहा कि जीवन में खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी व्यक्ति को मजबूत बनाते हैं। प्रतिवर्ष सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाया जा रहा है। आने वाले दो से तीन दिनों में विभागीय पोर्टल खोला जाएगा। जिसमें खिलाड़ी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और युवाओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर इस अभियान का हिस्सा बनें और जिले, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदर्शित फिल्म का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिसे उपस्थित खिलाड़ियों और अधिकारियों ने देखा। इसके बाद हॉकी खिलाड़ियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही नवनिर्मित जिम हॉल का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ नीरज शेखर एवं जिलाधिकारी ने स्वयं जिम की मशीनों का उपयोग कर उनकी गुणवत्ता की जांच की और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान सभी खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
