Haryana

रेवाड़ी में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रजापति समुदाय को वितरित किए ‘पात्रता प्रमाण पत्र’

प्रजापत समाज के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित करते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा।

रेवाड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है और सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चला रही है, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। मिट्टी से बर्तन और मूर्तियां बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है, इसे नियमित रूप से भविष्य में भी बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए लाभान्वित किया जा रहा है। यह बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बुधवार को बाल भवन सभागार में आयोजित समारोह में प्रजापति समुदाय के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित कही।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र से राज्य स्तरीय समारोह में प्रजापति समाज के लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए वहीं जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जिला रेवाड़ी में 67 गांवों के 2801 लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनाने, आवा लगाने के लिए आरक्षित की गई भूमि के पात्रता प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए आज वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रजापति समाज के उन लोगों के पास मिट्टी उठाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद पंचायत भूमि में से पांच एकड़ तक भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे इस योजना से अपना पुश्तैनी व्यवसाय चला सके। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं है, बल्कि प्रजापत समाज की कलात्मक सोच है और उनकी कुशलता का परिचायक है।

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज का दिन रेवाड़ी की धरती के लिए, हरियाणा के लिए और विशेष रूप से प्रजापति समाज के लिए ऐतिहासिक है। यह सिर्फ एक प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह हमारे समाज की वर्षों की मेहनत, संघर्ष और उम्मीदों का परिणाम है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली, महामंत्री हिमांशु पालीवाल, रतनेश बंसल, एडीसी राहुल मोदी, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार व डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top