HEADLINES

शिबू सोरेन को राज्यसभा सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि, सभा मंगलवार तक के लिए स्थगित

राज्यसभा उपसभापति हरिवंश

नई दिल्ली, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर सोमवार को राज्यसभा में दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू करते हुए उपसभापति हरिवंश ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा गया।

उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी, 1944 को रामगढ़ के पास स्थित नेमरा गांव में हुआ था। उनके पिता सोबरन मांझी पेशे से शिक्षक थे। आस-पास के इलाके में सोबरन की गिनती सबसे पढ़े लिखे आदिवासी शख्स के रूप में होती थी। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद शिबू सोरेन ने दूमका से चुनाव जीतने का कीर्तिमान ही बना दिया। शिबू सोरेन ने 1980, 1989, 1991, 1996, 2002, 2004, 2009 और 2014 में दुमका लोकसभा सीट के लिए चुनावी जीत हासिल की।

इसके अलावा तीन बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए। केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे। 2 मार्च 2005 को शिबू सोरेन पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 11 मार्च 2005 को उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top