HEADLINES

एसआईआर पर राज्य सभा और लोक सभा दो बजे तक के लिए स्थगित

राज्य सभा की बैठक

नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । संसद के दोनों सदनों में बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष ने सोमवार को हंगामा जारी रखा जिससे दोनों सदनों में कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करना पड़ी।

पूर्वाह्न 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर उप सभापति हरिवंश ने सदन में सूचीबद्ध अधिकारियों के कागजात रखे जाने के बाद नियम 267 के तहत 29 कार्यस्थगन प्रस्तावों को नामंजूर करने की सूचना दी जिनमें एसआईआर पर चर्चा कराने की मांग की गयी थी। इसके बाद विपक्षी सदस्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। विपक्षी सांसदों ने एसआईआर के माध्यम से ‘वोट चोरी’ किये जाने के आराेप लगाते हुए नारे लगाए।

हरिवंश ने कहा कि शून्यकाल में सदस्यों द्वारा अपने अपने राज्यों के सार्वजनिक महत्व के मुद्दे उठाए जाते हैं। हंगामे के कारण अब तक शून्य काल के 62 घंटे बबार्द हो गए हैं इसलिए अब शून्यकाल चर्चा बाधित नहीं की जानी चाहिए लेकिन उनके अनुरोध पर विपक्षी सदस्यों ने ध्यान नहीं दिया और हंगामा जारी रखा जिस पर उप सभापति ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

लोकसभा में पूर्वाह‍्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होने प्रश्नकाल शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर के मसले पर हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की कार्यवाही के संचालन में जनता पर पैसा व्यय होता है और पिछले कई दिनों से विपक्ष केआचरण के कारण बहुत सारा धन बरबाद हो गया है। देश देख रहा है कि विपक्ष क्या कर रहा है। उ न्होंने विपक्षी सदस्यों ने अपने स्थान पर जानेऔर कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया लेकिन हंगामा जारी रहा। इसके बाद श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top