
मंदसौर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोवा में आयोजित वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप (17 से 22 सितंबर) में मध्य प्रदेश के मंदसौर क्षेत्र के महाराणा प्रताप राइफल शूटिंग क्लब के शूटर राजवर्धन सिंह राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है ।
राजवर्धन ने यूथ कैटेगरी में खेलते हुए 400 में से 372 अंक अर्जित किए। उनके इस प्रदर्शन से मंदसौर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक विपिन जैन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । अब राजवर्धन सिंह राठौड़ आगामी दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित होने जा रही नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह उपलब्धि मंदसौर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और युवाओं के लिए प्रेरणादायी भी हे ।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
