राजौरी , 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, कंडी पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर को पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया।
आरोपी की पहचान मोहम्मद यूनिस पुत्र शमास दीन निवासी धार सकरी तहसील कोटरंका जिला राजौरी के रूप में हुई है जो ड्रग तस्करी के कई मामलों में शामिल रहा है। इस तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी लगातार संलिप्तता को देखते हुए
सक्षम प्राधिकारी ने पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत उसे हिरासत में लेने के आदेश जारी किए जिसके बाद उसे जम्मू जेल में बंद कर दिया गया है।
यह कार्रवाई राजौरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है ताकि नशीले पदार्थों के प्रसार को रोका जा सके और राजौरी के युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के प्रभाव से बचाया जा सके।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
