राजौरी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजौरी पुलिस ने नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत नौशहरा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और टीमों ने खेल भावना से प्रतिस्पर्धा की।
एसडीपीओ नौशहरा और एसएचओ नौशहरा ने इस अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों से बातचीत की। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी इसमें भाग लिया और इस आयोजन को सफल बनाया।
राजौरी पुलिस युवाओं के बीच स्वस्थ गतिविधियों को बढ़ावा देने और ऐसी पहलों के माध्यम से पुलिस और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
