Bihar

मीडिया कोषांग की भूमिका निर्णायक: रजनीश राय

Karyam me upasthit adhikari

समस्तीपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सक्रियता और सख्ती बढ़ा दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार जिले में एमसीएमसी कोषांग पूरी तत्परता से कार्यरत है।

कोषांग के प्रतिनियुक्ति कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित होने वाली खबरों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसका उद्देश्य भ्रामक सूचनाओं, पेड न्यूज़ और अपुष्ट दावों को तत्काल चिन्हित कर उन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

रविवार को जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय में संचालित मीडिया कोषांग में नोडल पदाधिकारी-सह-नज़ारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय ने समीक्षा बैठक की । इस दौरान स्पष्ट कहा कि चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में मीडिया कोषांग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।हर कर्मी को चाहिए कि वह प्रसारित हो रही हर खबर, पोस्ट और वीडियो पर पैनी नज़र बनाए रखे, ताकि किसी भी भ्रामक या पेड समाचार पर तत्काल रोक लगाई जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जा चुके हैं, जिसके बाद प्रचार-प्रसार शुरू हो चुका है। ऐसे में किसी भी स्तर पर गलत या अप्रमाणित सूचना प्रसारित होने पर तत्काल रिपोर्ट कर कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रक्रिया में सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी) सहित मीडिया समन्वयक सुभीत कुमार सिंह, मंगलेश कुमार, रोहित कुमार, अनुराग कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व प्रतिनियुक्ति कर्मी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top