
लखनऊ,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के 75वें जन्मदिवस 10 जुलाई को भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में शुक्रवार को भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैसरबाग पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जन्मदिन को भव्य और यादगार बनाने के लिए योजना तय की।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री के जन्मदिन पर लखनऊ महानगर में मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत हनुमान सेतु पार्किंग स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। हनुमान जी की प्रतिमा के आगे अखंड दीप प्रज्वलित कर रक्षामंत्री के दीर्घायु की प्रार्थना की जाएगी। कार्यक्रम तैयारी के लिए महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान मंदिर पार्किंग स्थल का निरीक्षण भी किया और तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के बाद आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।
हनुमान मंदिर पार्किग स्थल पर भजन संध्या होगी। कार्यक्रम में 75 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद विरतण किया जाएगा। महिला मोर्चा द्वारा मंदिरों में 75 दीप जलाकर भजन कीर्तन करके जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा दरगाह पर चादर चढ़ाकर लड्डू वितरित किए जाएंगे। मंडलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान महामंत्री राम अवतार कनौजिया, टिंकू सोनकर, मानवेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, प्रमोद सिंह, अशोक तिवारी, घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, विनायक पांडे, विजय भुर्जी, राकेश गुप्ता, चंद्रप्रकाश अवस्थी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
