RAJASTHAN

राजकुमार राव जयपुर में: मालिक का किया प्रमोशन

राजकुमार राव ने जयपुर पर किया राज: राज मंदिर बन गया 'मालिक का राज मंदिर'

जयपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में टाइटल ट्रैक लॉन्च के बाद अब फिल्‍म मालिक की टीम जयपुर पहुंची। जहां उन्होंने फैन्स को दीवाना कर दिया और प्रतिष्ठित राज मंदिर थिएटर को फिल्म की रिलीज तक के लिए ‘मालिक का राज मंदिर’ में बदल दिया।

राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और निर्देशक पुलकित पुरी सोमवार को ‘मालिक’ स्वैग के साथ पिंक सिटी पहुंचे, फैन्स से मिले और इस साल की सबसे रोमांचक एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक का माहौल बना दिया।

मालिक 1980 के दशक के इलाहाबाद पर आधारित एक तीव्र एक्शन एंटरटेनर है। यह फिल्म महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की एक कड़वी कहानी पेश करेगी। यह उस दुनिया की कीमत दिखाती है, जहाँ बंदूक, लालच और वफादारी का राज चलता है।

इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो अपनी हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और भावनात्मक ड्रामा पेश करने के लिए जाने जाते हैं। इसे टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेखर मीणा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मालिक 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top