RAJASTHAN

रिश्वत मामले में राजीविका कर्मचारी को टर्मिनेट किया

राजीविका

झुंझुनू, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के झुंझुनू जिले में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) में 10 नवंबर को रिश्वत लेते पकड़े गए चिड़ावा ब्लॉक की एलआरपी (ब्लॉक परियोजना प्रबंधक) रेणुका और सुलताना क्लस्टर के एलआरपी धर्मेंद्र के खिलाफ विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। रिश्वत प्रकरण में सीधे पकड़े गए सुलताना क्लस्टर के एलआरपी धर्मेंद्र के खिलाफ राजीविका ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए उसकी सेवा समाप्त कर दी है। प्रेरणा राजीविका महिला सर्वागी विकास सहकारी समिति लिमिटेड सुल्ताना के प्रबंधक को क्लस्टर लेवल पर नियुक्त धर्मेंद्र को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए।

एसीबी द्वारा पकड़ी गई दूसरी आरोपी चिड़ावा ब्लॉक की बीपीएम रेणुका के खिलाफ भी विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य मिशन निदेशक को उसकी सेवा समाप्ति की अनुशंसा भेज दी है। 10 नवंबर को एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए सुलताना क्लस्टर में कार्यरत एलआरपी धर्मेंद्र और रेणुका को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के तुरंत बाद जिले की राजीविका टीम हरकत में आई। जिला परियोजना प्रबंधक विप्लव न्यौला ने मामले की जांच के लिए एसीबी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलते ही सेवा समाप्ति की यह कार्रवाई शुरू हुई।

जिला परियोजना प्रबंधक विप्लव न्यौला ने कहा कि विभाग की ओर से एसीबी की कार्रवाई मिलते ही आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश