
—वाराणसी में आधार संशोधन कैंप का मीडियाकर्मियों ने उठाया लाभ
वाराणसी, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब ने मंगलवार को संघ के सदस्यों, सह सदस्यों एवं आजीवन सदस्य व उनके परिजनों के लिए आधार कैंप का आयोजन किया। गोलघर मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में लगे शिविर में नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो अपडेट समेत अन्य संशोधन हुए। इस दौरान बच्चों के नए आधार कार्ड भी बनाए गये।
इसके पूर्व आधार कैम्प का उद्घाटन प्रवर डाक अधीक्षक पूर्वी मण्डल राजीव कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डाक विभाग के पास पत्रकारों के लिए चिकित्सकीय बीमा समेत अन्य कई योजनाएं हैं। जब भी जरूरत होगी, हम और हमारा डाक विभाग पत्रकारों एवं उनके परिजनों के साथ खड़े मिलेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। डाक विभाग की ओर से एएसपीओ लव कुमार शुक्ला के अतिरिक्त आधार बनाने वाली टीम के अंगद कुमार, रजनीश कुमार यादव एवं अमरजीत चौरसिया ने सहयोग किया। शिविर में आलोक मालवीय, दीनबन्धु राय, देवकुमार केशरी, अभिषेक सिंह, देवेश सिंह, डा॰ रजनीश, केबी रावत, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, शंकर चतुर्वेदी, मनोज राय, राजेश यादव, रविन्द्र प्रकाश त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
