HimachalPradesh

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना : दो युवाओं को मिली ई-टैक्सी की मंजूरी

शिमला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की बैठक शनिवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में दो आवेदकों को ई-टैक्सी के लिए मंजूरी दी गई है।

उपायुक्त ने बताया कि जिन लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है उनमें संदीप कुमार सुपुत्र मान सिंह निवासी डाकघर जुन्गा गड़ावन भड़ेच खंड मशोबरा तहसील जुन्गा और ईश्वर दास सुपुत्र ठाकुर दास निवासी वार्ड संख्या तीन झाकड़ी खंड और तहसील रामपुर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक कुल सात आवेदन ई-टैक्सी के लिए अनुमोदित किए जा चुके हैं जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

उन्होंने जिले के अन्य पात्र बेरोजगार युवाओं से भी आह्वान किया कि वे आगे आकर इस योजना का लाभ उठाएं। उपायुक्त ने बताया कि योजना के अंतर्गत ई-टैक्सी के लिए युवाओं को पचास प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है।

बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार सदस्य आरटीओ अनिल शर्मा परियोजना अधिकारी डीआरडीए कार्तिक और एलडीएम यूको बैंक कुलवंत भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top