Uttar Pradesh

आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा में चलेगी राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी

मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार रेलगाड़ियों को मंडल में अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव दिया गया

मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन 03223-03224 राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 10 अक्टूबर से 27 दिसम्बर के बीच किया जाएगा, दोनों ट्रेन 12-12 फेरे लगाएगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया की ट्रेन 03223 राजगीर स्टेशन से सुबह 4:05 पर चलेगी जो नालंदा, पावापुरी, बिहार शरीफ जंक्शन, वेना, हरनौत बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या धाम जंक्शन, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए अगले दिन रात्रि 12:45 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद मुरादाबाद से चलकर नजीबाबाद, लक्सर होते हुए अगले दिन सुबह 5:15 पर हरिद्वार पहुंचेगी।

वहीं वापसी में ट्रेन 03224 हरिद्वार स्टेशन से सुबह 7:20 पर चलेगी जो उसी दिन सुबह 10:28 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और उपरोक्त सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अगले दिन सुबह 7:15 पर राजगीर स्टेशन पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top