Madhya Pradesh

राजगढ़ः ट्रेन से गिरने पर युवक का पैर कटा, हालत गंभीर

युवक का पैर कटा, हालत गंभीर

राजगढ़, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । रुठियाई- मक्सी रेल रुट पर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम सिंदूरिया के समीप गुरुवार दोपहर बीना-नागदा पैसेंजर में सफर कर रहा युवक पैर फिसलने से पटरी पर गिर गया, जिससे उसका घुटने से नीचे का हिस्सा अलग हो गया। युवक को गंभीर हालत में पीछे से जा रही साबरमती एक्सप्रेस से ब्यावरा स्टेशन पहुंचाया गया,घायल युवक को जीआरपी स्टाफ निजी अस्पताल लेकर पहुंचा,जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीनागंज निवासी मुरारी (40) पुत्र मुंशीलाल प्रजापति बीना-नागदा पैसेंजर से अपने परिवार सहित उज्जैन जा रहा था।

साबरमती एक्सप्रेस की क्रोसिंग होने पर बीना-नागदा पैसेंजर को सिंदूरिया स्टेशन पर रोक दिया गया। इसी दौरान पैर फिसलने से मुरारी प्रजापति पटरी पर गिर गया और साबरमती ट्रेन की चपेट में आने से उसके पैर का घुटने से नीचे का हिस्सा कट गया।घायल युवक को परिजन साबरमती एक्सप्रेस से ब्यावरा स्टेशन लेकर पहुंचे,घायल युवक को जीआरपी स्टाफ ने आॅटो से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि मुरारी प्रजापित अपने साला सहित परिवार के साथ उज्जैन जा रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top