Madhya Pradesh

राजगढ़ःजहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

के सेवन से युवक की मौत,जांच शुरु

राजगढ़, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुराखुर्द में रहने वाले 29 वर्षीय युवक ने शनिवार दोपहर खेत पर जाकर जहरीला पदार्थ खाने से जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम जैतपुराखुर्द निवासी जगदीश (29) पुत्र मांगीलाल दांगी ने खेत पर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता मांगीलाल दांगी का कहना है कि दोपहर के समय जगदीश खेत पर काम करने के लिए घर से निकला था, सूचना पर पहुंचकर देखा तो वह बेसुध हालत में मिला। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top