
राजगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखो में शुक्रवार दोपहर तालाब में डूबने से 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बांसखो निवासी 36 वर्षीय हरीसिंह पुत्र गिरधारी तंवर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक मानसिक रुप से कमजोर था, जो तालाब से पानी भरने का बोलकर घर से निकला था, बापिस नही लौटने पर परिजनों ने तलाश किया तो तालाब में तैरता हुआ शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
