
राजगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी उमठ में सोमवार की रात पेड़ पर चढ़कर 11 केव्ही. की लाइन से विद्युत सप्लाई ले रहा 35 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बरखेड़ा उमठ निवासी 35 वर्षीय पारससिंह पुत्र पर्वतसिंह पंवार पेड़ पर चढ़कर 11 केव्ही की लाइन पर तार डाल रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि करंट की चपेट में आने से युवक के हाथ और छाती बुरी तरह झुलस गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक