
राजगढ़,29 जून (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम भरेड़ में रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति खेत पर करंट की चपेट में आ गया, जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम भरेड़ निवासी 45 वर्षीय दिनेश प्रजापति खेत पर करंट की चपेट में आ गया, जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दिनेश दोपहर में बिजली सही करवाने की बात कहकर घर से निकला था, देर शाम तक घर नही लौटा। परिजनों के तलाशने पर वह खेत पर बेसुध हालत में मिला। व्यक्ति परिवार में अकेला कमाने वाला था, जिसके चलते परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
