Madhya Pradesh

राजगढ़ः बढ़ती चोरियों को लेकर युवक कांग्रेस ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

युवक कांग्रेस ने थानाप्रभारी को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ती चोरियों की वारदातों को लेकर शनिवार को युवक कांग्रेस जिला राजगढ़ ने थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया को ज्ञापन सौंपा, साथ ही चेतावनी दी कि चोरों को जल्द से जल्द हिरासत में नही लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में उल्लेखित है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, दिनदहाड़े क्षेत्र से गाड़ियां, कुएं से किसानों की मोटर और दुकानों में चोरियां हो रही है। पुलिस इस पर अंकुश लगाने में अभी तक कामयाब नही रही। पुलिस को समय-समय पर अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई भी आरोपित नही पकड़ा गया है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। युवक कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में चोरियों पर अंकुश नही लगता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस राजगढ़ जिला उपाध्यक्ष शिव दांगी, जिला महासचिव अर्पित शर्मा, मंडलम अध्यक्ष राजकुमार जाट, ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेश दांगी, रामकेवल दांगी, नितेश दांगी, हेमराज, पवन गुर्जर, रोहित सौंधिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक