
राजगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन के समीप गिट्टी यार्ड पर शुक्रवार दोपहर पटरी खिसकाने के दौरान सब्बल की चोट लगने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, बेसुध हालत में उसके साथी लोग सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खजूरी गुजरात निवासी प्रकाश (30) पुत्र नाथूलाल पालम रेल्वे स्टेशन के समीप गिट्टी यार्ड पर सब्बल से पटरी खिसका रहा था। इसी दौरान हाथ से सब्बल खिसकने से उसकी गर्दन व सीने में गंभीर चोटें लगी, बेसुध हालत में साथ में काम कर रहे लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृृतक के परिजनों को सूचित किया वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
