Madhya Pradesh

राजगढ़ः महिलाएं कर रही थीं अवैध शराब की तस्‍करी, केस दर्ज

कब्जे से 238 लीटर अवैध शराब जब्त, केस दर्ज

राजगढ़,11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अगल जगहों से दबिश देकर चार महिलाओं को पकड़ा और उनके कब्जे से 238 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 47 हजार 600 रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपियन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने मंगलवार को बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर नवीन दशहर मैदान से दबिश देकर दिलखुशबाई (65) पत्नी भोलाराम कंजर, रचनाबाई पत्नी सोनू नैनावत निवासी दूधी को पकड़ा और उनके कब्जे से 23 हजार 600 रुपए कीमत की 118 लीटर अवैध शराब जब्त की। वहीं पुलिस टीम ने भंवरगंज स्थित अजनार नदी के किनारे से दबिश देकर कलाबाई (35)पत्नी जगतसिंह हाड़ा, सुमित्राबाई(42)पत्नी राजाराम झंझावत निवासी कटारियाखेड़ी को पकड़ा और उनके कब्जे से 24 हजार रुपए कीमती 120 लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक