
राजगढ़, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाना में शनिवार सुबह मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान 31 वर्षीय महिला पैर फिसलने से कुएं में गिर गई, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना बोड़ा के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम भैंसाना निवासी 31 वर्षीय सुमनबाई पत्नी भगवानसिंह वर्मा मवेशियों को कुएं पर पानी पिलाने के लिए गई थी तभी पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि महिला के 8 व 5 वर्षीय दो बालक है और उसका पति खेती व कारीगरी का काम करता है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कीं
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
