Madhya Pradesh

राजगढ़ः पत्नी व बच्चों को भरण पोषण के साढ़े चार लाख रुपए नही देने वाला वारंटी गिरफ्तार

साढ़े चार लाख रुपए नही देने वाला वारंटी गिरफ्तार

राजगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने पत्नी व बच्चों के भरण पोषण के लिए चार लाख 51 हजार 500 रुपए नही देने पर वसूली वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटी को अदालत में पेश किया। थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि सात-आठ साल पूर्व आरोपित दिनेश पुत्र रामबगस दांगी ने पत्नी अनीताबाई को छोड़ दिया था, जिस पर आवेदिका अनिताबाई ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ब्यावरा के न्यायालय में भरण पोषण का केस लगाया था, जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपित दिनेश दांगी को निर्देेशित किया गया था कि वह पत्नी अनीताबाई दांगी को 4 लाख 51 हजार 500 रुपए भरण पोषण के रुप में दे, जिससे उसकी पत्नी व बच्चों का जीवन यापन हो सके। न्यायालय द्वारा वसूली वारंट जारी कर पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपित दिनेश दांगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करे, जिससे उसकी पत्नी को भरण पोषण के रुपए मिल सके। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने बीती रात ग्राम झरखेड़ा में दबिश देकर आरोपित दिनेश दांगी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई सुभाष द्विवेदी, प्रआर.हेमराज यादव, आर.पीयूष, अंशुल और पुष्पेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top