Madhya Pradesh

राजगढ़ः चोरी के मामले में 21 साल से फरार चल रहा वारंटी पकड़ाया

21 साल से फरार चल रहा वारंटी पकड़ाया

राजगढ़, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर में घुसकर चोरी करने के मामले में 21 साल से फरार चल रहे वारंटी को हिरासत में लिया। पुलिस के द्वारा वारंटी को अशोकनगर न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के द्वारा जिले में फरार आरोपित, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एएसपी केएल.बंजारे के निर्देशन व एसडीओपी मिनी शुक्ला आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोकनगर के प्रकरण क्रमांक 1123/2000, धारा 457,380 में जारी स्थाई वारंटी 60 वर्षीय समंदरसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी कड़ियासांसी को हिरासत में लिया गया, जो 21 सालों से फरार चल रहा था, हिरासत में लिए गए स्थाई वारंटी को न्यायालय अशोकनगर में पेश किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक