
राजगढ़, 7 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुरा बाइपास स्थित कशिश होटल के सामने रविवार अलसुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक के बाद एक कर तीन गोवंश को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे की खबर लगते हुए आसपास के गांव के लोग हाइवे पर एकत्रित हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और पुलिस अफसरों की समझाइश पर ग्रामीण माने और जाम खोला।
जानकारी के अनुसार गोपालपुरा बाइपास के समीप कशिश होटल के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन गोवंश को कुचल दिया। हादसे की खबर लगते ही एहसानपुरा, गोपालपुरा और निहाल गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए, जिन्होंने हाइवे जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ सैंकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे पर हर रोज निराश्रित गोवंश काल के गाल में समा रहे है, प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है, उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। वहीं हाइवे पर एक से डेढ़ घंटे तक लगे जाम में फंसे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम रोहित बम्होरे, थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी साथ ही गोपालपुरा के समीप गौशाला की व्यवस्था और हाका टीम द्वारा हाइवे से निराश्रित गोवंश को हटवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम खोला।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
