
राजगढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच माह पहले अकोदिया रोड़ स्थित इलेक्ट्रिक सामान की मरम्मत दुकान से मोटर मंप सहित अन्य सामान चोरी के मामले में शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार सहित दो लाख 37 हजार का मशरुका बरामद किया है, प्रकरण में पूर्व में भी एक आरोपित गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है।
थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने शुक्रवार को बताया कि 20 फरवरी को सुदर्शन नगर सारंगपुर निवासी दिनेश राजपूत ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश अकोदिया रोड़ स्थित दुकान से ताला तोड़कर ग्राहकों के रखे पांच समरसिबल मोटरपंप, एगजाॅस्ट फैन, सीलिंग फैन, काॅपर वायर के बंडल, बैट्री सहित अन्य समान चोरी कर ले गया, जिसकी कुल कीमत 50-55 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने 30 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपित शाकिर (35)पुत्र सलीमखां निवासी अलीसर थाना सलसलाई जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से तीस हजार रुपए का मशरुका बरामद किया था। इसके उपरांत 24 जुलाई को आरोपित इस्लाम (30) पुत्र आशिक खां निवासी काछीखेड़ी थाना सारंगपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार सहित दो लाख 37 हजार का मशरुका बरामद किया। प्रकरण में एक आरोपित अभी भी फरार बताया गया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एएसआई आनंदीलाल भिलाला, प्रआर.सूरज चावरिया, शिवसिंह दांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
