
राजगढ़, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सवा साल पहले विश्वास में लेकर एक माह की उधारी पर 114 किसानों से फसल खरीदी कर दो करोड़ से अधिक रुपए का गबन करने वाले फरार इनामी आरोपितों को रायसेन जिले के सिलवानी से गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती ने शनिवार को बताया कि 9 मई 2024 को ग्राम ब्यावराकलां निवासी कैलाशचंद पुत्र नारायण दांगी ने शिकायत दर्ज की, व्यापारी राजू सोनी और उसके भाई राकेश सोनी निवासी छापीहेड़ा ने किसानों को विश्वास में लेकर 15 दिन से एक माह की उधारी पर फसल खरीदी, जिसके बाद 114 किसानों से धोखाधड़ी कर दो करोड़ 32 लाख दस हजार रुपए का गबन किया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 420,409 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर रायसेन जिले के सिलवानी से आरोपित व्यापारी राजू पुत्र मोहनबाबू सोनी और उसके भाई राकेश सोनी निवासी छापीहेड़ा को गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
