
राजगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदूरिया से लगभग 17 वर्षीय व खेड़ी गांव से 16 वर्षीय किशोरी बिना बताए घर से गायब हो गई, तलाशने पर नहीं मिली तो परिजनों ने अज्ञात व संदेही आरोपित पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों में अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम सिंदूरिया निवासी 17 वर्ष छह माह की किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई।परिजनों ने आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश किया नहीं मिलने पर अज्ञात युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। बताया गया है कि किशोरी भोपाल की रहने वाली है और वह त्योहार मनाने के लिए मामा के गांव सिंदूरिया गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। वहीं ग्राम खेड़ी निवासी 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, दो दिन पहले बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, तलाशने पर नही मिली तो ग्राम चाठा निवासी विजय सुतार पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया। पुलिस ने मामले में संदेही के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
